Backlink क्या है और कितने प्रकार के होते हैं .

Backlink  क्या होता है, और इसे कैसे बनाते हैं, दोस्तों अगर यह article पढ़ रहे हो तो, आप एक ब्लॉगर है. और आप जानना चाहते हैं कि backlink कितने प्रकार के होते हैं, और backlink कैसे बनाएं, यही question आपके दिमाग में होगा,
अगर आप successful blogger बनना चाहते हैं तो, आपको हर दिन कोई नया सीखना पड़ता है, तभी आप एक successful blogger बन सकते हैं.

एक successful blogger बनने के लिए आपको अपने blog को अच्छे से design करना पड़ता है, अच्छे-अच्छे quality content अपने blog पर डालने पड़ते हैं, ऐसे कई सारी बातों का ध्यान रखकर, उनका अच्छे से  customisation करके ही एक अच्छा और successful blogger बना जा सकता है.

Backlink Kya hai

दोस्तों इन सब बातों में backlink बहुत ही जरूरी पता है, यही हम आज जानेंगे कि backlink क्या होता है backlink कितने प्रकार के होते हैं.


Backlinks क्या होता है /what is backlink 



क्या होता है backlink , दोस्तों backlink एक ऐसा link होता है जो, दशरथ सी वेबसाइट से आपकी वेबसाइट पर redirect हो जाए उसे backlink कहते हैं.
जैसे कि हमने किस बड़े website मैं अपने किसी post के लिए backlink बनाया है, तू जब उस पोस्ट पर कोई visitor उसका post पढ़ते-पढ़ते जब वह लिंक देखता है, और उस पर क्लिक करता है, तो वह visitor हमारे जिस पोस्ट का हमने backlink दिया है, उस post पर redirect हो जाएगा, और हमारी post पढेगा.

दोस्तों इस तरह आप के उस post कब SEO ( search engine optimisation) भी बढ़ेगा. और आपकी post Google  rank जल्दी हो जाएगी,
इन links को हम backlink कहते हैं.

Backlink कितने प्रकार की होती है/types of backlink

दोस्तों backlink 2 प्रकार की होती है,

Backlink kya hai

1.DU follow backlinks


DU follow backlink क्या होता है, दोस्तों यह एक ऐसा backlink होता है जो हम दूसरे किसी website पर अपना link है , उसेे हम du follow backlink कहते हैं,

और वह websites high quality sites होती है, जिनसे हम backlink लेते हैं. DU follow backlink हमारे website के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा DU follow backlink बनाना चाहिए, जिससे हमारे website  ka SEO भी अच्छा हो और website जल्दी rank भी हो जाता है.

2. No follow backlinks


No follow backlinks क्या है, यह एक ऐसा backlink होता है जो कमजोर होता है, जो हम किसी spamming website, या किसी negative site से हम backlink बनाते हैं, तब वह no- follow backlink बनता है,
ऐसे backlink अगर हम ज्यादा बनाते हैं , तो वह हमारे website के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, उससे हमारे website की ranking नीचे आ सकती है,।

No follow backlink हमारे website के लिए ज्यादा फायदा तो नहीं देता है, लेकिन no follow backlink एक natural  होता है, जिससे Google को भी नहीं लगना चाहिए कि, हम spamming कर रहे हैं, इसलिए हमें no follow backlink भी बनानी जरूरी होता है,

हम और कुछ points देखते हैं जो backlinks से जुड़े हुए हैं,

• Internal links क्या होता है

Internal linking क्या है, यह एक ऐसा लिंक होता है , जो आप आपके दूसरे किसी post का link आपके किसी पोस्ट में देते हो तो उसे, internal link कहते हैं.

दोस्तों इस का यही फायदा है कि, आप आपके किसी भी post से किसी दूसरे post पर traffic भेज सकते हो, और उस इससे आपके post का SEO भी improve होता है, इससे आपको ranking मैं भी फायदा मिलता है.

•quality link क्या है

Quality link क्या होता है, यह एक ऐसा लिंक होता है, जोकि high authority, high quality, website से लिया जाता है, ऐसे  link  को हम quality link, quality backlinks कहते हैं,

दोस्तों अगर आप अच्छी website से quality link बनाते हैं तो आप, उस वेबसाइट से अच्छा trafick भी अपने website मैं ला सकते हैं,

How to check backlinks

दोस्तों ऐसे quality links से आपके website का authority भी बढ़ती है, और इससे आपका SEO (search engine optimisation) भी बढ़ता है.

Low quality link क्या होता है


यह links ऐसे होते हैं, जैसे कि अगर आप किसी spamming website से backlink बनाते हैं तो, आपको वहां से low quality backlink मिलता है,

ऐसा नहीं कि हमें low quality link बिल्कुल भी नहीं बनाने चाहिए, हमें कुछ links low quality भी बनाने चाहिए, इससे google को ऐसा न लगे कि आप spamming करके ज्यादा links बनाके आप के website को rank करना जाते हो.

इसलिए आपको दोनों ही links maintain करने पड़ते हैं, आपको ज्यादातर high quality links ही बनाए, और low quality links आप कम बनाएं.


इस तरह आप समझ गए होंगे कि आखिर backlink क्या होता है, और backlink कितने प्रकार के होते हैं,

दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें, उनको भी इसका लाभ मिल सके.

इसे भी पढ़ें.....
>>Best tool for bloggers
>> Blogger क्या होता है, हिंदी में जानकारी
>> किसी भी block post को रैंक करें.
>> कैसे पता करें आपका keyword कहां रैंक है.







एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने